बागेश्वर: गैस उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन ई0-के0वाई0सी0 के लिए न्याय पंचायत वार रोस्टर जारी,जानिए आपके गांव में कब होगी ई0-के0वाई0सी0

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने गैस उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन ई0-के0वाई0सी0 के लिए न्याय पंचायत वार रोस्टर जारी किया है। जिसमें गैस एजेंसियों द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन की ई0-के0वाई0सी0 की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि बागेश्वर जिले में समस्त गैस उपभोक्ताओं के गैस कनैक्शन ई0-के0वाई0सी0 का कार्य गैस एजेन्सियों के माध्यम से अपने कार्यालय एवं गैस डिलीवरी वाहन के कर्मचारियों के माध्यम से वर्तमान में किया जा रहा है, परन्तु दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत गैस कनेक्शन ई0-के0वाई0सी0 कराये जाने हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में दो दिवसीय शिविर संचालित किया जा रहा है, जिसके लिये तिथि/समय सारणी निर्धारित करते हुए सम्बन्धित गैस एजेन्सी के गैस प्रबन्धक अथवा उनके द्वारा नामित कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायत खातीगांव के भण्डारीगांव, नरगोली, चनतोला, ठांगा, कपूरी,देवतोली,टकनार, मलसूना में 11 व 12 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत रावतसेरा के रावतसेरा, बनैगांव, पैठाण, भेटा, धारी-2, देवलबिछराल, दिगोली, माणाकभड़ा, भद्रकाली में 13 व 14 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत सानीउडियार के बेड़ातलड़ा, रिखाड़ी, धपोलासेरा, सानीउडियार, सिमकूना, थाला, पोखरी, कुचौली, खन्तोली में 15 व 18 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत काण्ड़ा के धपोली, बांजझिरौटी(भण्डारीसेरा), कुनेडा, वजीना, काण्डेकन्याल, नाघरमाजिला, ससोला, मन्तोली, पंगचौड़ा, पालीबग्याली,नारायणगूठ, भदौरा में 19 व 20 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत काण्ड़े के काण्ड़े, सिमतोली, नायल, सिरौली, स्यालडोबा, मुस्योली, जल्थाकोट, मालता, ढूॅगा, नौगांव-2 तुनेड़ा, छाती में 21 व 22 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत गुरना के मटियोली, कुलारंगचौड़ा, किमोली, जेठाई, बंगचूड़ी, गुरना, ताछनी, सिमलगांव, रतमोली में 24 व 25 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत बोहला के तरमोली, असों, किसरोली, पाना, सिमतोली-2, बोहला, बौड़ी, सिया, रैखोली, नन्दीगांव, कभड़ा, घटगाड़ में 26 व 27 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत सैंज के बेदीबगड़, सैंज, खौलसीर, ओखलीसिरोंद, भोलनानाघर, जांठा में 28 व 29 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत देवलधार के पासदेव, करासीबूंगा, मटेला, छौना, बिलौरी, करासमाफी, करालापालड़ी, जनौटीपालड़ी, जोशीपालड़ी, झिरौली में 1 व 2 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत पन्तगांव के पगना, लोब, बेहरगांव, नायलमाफी, भनारतोली, उडेरखानी, भटखोला, छानी, बिन्सर, खांकर, रिखायल, सकीड़ा सिमस्यारी में 3 व 4 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत रवाईखाल के ऐराड़ी, बमराड़ी, थकलाड़, फटगली, मगरूपहरी, बिजोरीझाल, सेल्टा, उड़लगांव, खबडोली, ओखलसों, मालूझाल, बहुली में 5 व 6 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत अमसरकोट के सात, गुनाकोट, नैल, डोवा, चौहाना, धारी-1, लेटी, चामी, भयेड़ी, क्वैराली, स्यूनी, अमतौड़ा, अमसरकोट, फल्यांटी, जौलकाण्डे, द्यांगण, खोली में 8 व 9 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत आरे के आरे, पन्द्रहपाली, हड़बाड़, पुरकोट, अनर्सा, ग्वाड़ में 10 व 11 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत फल्यांटी के फल्टनियां, मनकोट, पंतक्वैराली, गोगिनापानी, बुडघुना, नाघरसाहू, गैराड़, वलना, देवलचौरा, घिरौली, भाटनीकोट, खुल्दौड़ी, तुपेड़, चिडंग, गाजली, करूली में 12 व 13 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत चौरा के भैरूचौबटटा, खुनौली, बहाली, ग्वाड़भिलकोट, भतौड़ा, डुगरी, चौरा, पल्सों, पपों, झड़कोट, छातीखेत, बिलाड़ी, खोलियागांव में 15 व 18 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत बनलेख के ढप्टी, गणवासिरमोली, बासतोली, पडाई, सुन्दिल, नौगांव, जुनायल, मउउडियार, अकसौड़ा, गडेरा, पलायन में 19 व 20 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत लोहारखेत के खाती, दुलम, गासी, चौड़ा, सुडिग, सलिंग, सुमगढ में 11 व 12 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत कर्मी के बघर, काफलीकमेड़ा, पेठी, कर्मी, दोबाड़, ढोक्टी गांव में 13 व 14 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत होराली के पचार, महोली, जलमानी, किड़ई, होराली, दारसिंग में 15 व 18 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत सिमगाड़ी के मझेड़ा, पठक्यूड़ा, सकन्यूड़ा, सिमगड़ी, बास्ती, सनगाड़, महरूडी, लमजिगडा, चौनाला, सिलंगार, जाखनी, मजगांव, सेरी, भन्तोला, झाकरा में 19 व 20 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत बदियाकोट के बदियाकोट, कालू, वाछम, किलपारा, कुवांरी, तीख, डौला, सोराग, बोरबलड़ा में 21 व 22 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत दियाली के ठाडाईजर, बाफिलागांव मल्ला, दियालीकुरौली, सुरकाली, वड्यूड़ा, रीमाक्वीटी, पपोली, उडियार, जारती, पोठण, रंगदेव में 24 व 25 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत शामा के शामा, बडे़त, लीती, बड़ीपन्याली, गोगिना, किमू, रमाड़ी, हाम्टीकापड़ी, रात्रिरकैटी, नोकोड़ी, सीरी, मल्खाडुगर्चा में 26 व 27 जून को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत उत्तरौडा के सुमटी, बैशानी, पुड़कुनी, हरसीला, चचई, नानकन्यालीकोट, जगथाना, उत्तरौड़ा, कपकोट, गैनाड़, गैरखेत, पोलिंग, लीली, चलकाना में 28 व 29 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत सूपी के झूनी, खलझूनी, तरसालपतियासार, वैछम, मिकिलाखलपट्टा, हरकोट, रिखाड़ी, सूपी, लाहुर में 1 व 2 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत माजखेज के माजखेत, चुचेर, लाथी, भनार, सुखचौना, नामतीचेटाबगड़, किसमिला, काला पैरकापड़ी में 3 व 4 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत असौं के असौं, बेड़ामझेड़ा, बटालगांव, रैंथल, गोलना, गडेरा, जालेख, बसकुना, गुलमपरगड़, भयूॅ, नरगड़ा, भैंसुड़ीकुटीर में 5 व 6 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत भराड़ी के झोपड़ा, खर्ककानातोली, गुलेर, मल्लादेश, चीराबगड़, किरौली, तोली, फरसालीपल्ली, फरसालीवल्ली, पोथिंग में 8 व 9 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह न्याय पंचायत गढसेर के अणा, माल्दे, दुदिला, जिनखोला, धैना, मटेना, सिल्ली, अमोली, लखनी, कोटुली, कनस्यारी, बण्ड में 11 व 12 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत बैजनाथ के तैलीहाट, कज्यूली, चनौली, पुरडा, मन्यूडा, पूर्वी अयारतोली, चौरसों, मेलाडॅूगरी, रामपुरकोठों, बिनखोली, थानडंगोली में 13 व 14 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत तिलसारी के तिलसारी, उडखुली, आगरमणतोली, वज्यूला, मलचूला, जैसर, नरग्वाड़ी, छानीसेरा, गनीगांव, गढखेत, जाख, अयारतोली, नैकानाखुमटिया, बैगांवकालारौ, जखेड़ा, सलखन्यारी, सिमगड़ी, सुराग, रियूनीलखमार, नौगांव में 15 व 18 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत भिलकोट के भिलकोट, बूॅगा, पययॉ, कुलाउॅ, अमस्यारी, हरिनगरी, घेटी, छटिया, स्यालीस्टेट, ग्वाडपजेणा, मवई में 19 व 20 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत पिगलों के पिगलों, लस्करखेत, सिरकोट, छत्याड़ी, लोहागड़ी, थापलबजवाड़, गैरलेख, मनाखेत, परकोटी, मैंगडीस्टेट, सिमखेत, ज्यौणास्टेट, रौल्याणा, परेणा, हवीलकुलवान, मजकोट, ढोलगांव, फल्याटी, गलई में 21 व 22 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत भगरतोला के कोटतुलारी, भगरतोला, द्यौनाई, दर्शानी, पाये, कफलढूॅगा, हरबगड़, घिरतोला, पोखरी, थाकला, रणकुड़ी, भेटाकुटोलिया, जिजोली, भतडिया, पचना, बिमौला में 24 व 25 जून को शिविर आयोजित होगा। न्याय पंचायत लौबांज के लौबांज, तल्लानाकुरी, रतमटिया, कौलाग, नौघरस्टेट, मल्ला डोबा, पाटली, मथुरों, डुमलोट, रतौड़ा, कौसानी, कटारमल्ल में 26 व 27 जून को शिविर आयोजित होगा। उक्त सभी शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे।

Ad