बागेश्वर: (अच्छी खबर) बाबा बागनाथ मंदिर में नगर व्यापार संघ द्वारा लगाया गया वाटर कूलर ,मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी पेयजल की सुविधा

ख़बर शेयर करें


बाबा बागनाथ जी के मंदिर में नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनप्रीत गिरी पुजारी दशनाम जूना अखाड़ा महाराज जी व विशिष्ठ अतिथि नवील लाल साह जिला कोषाध्यक्ष व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा किया गया ।

कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर ने बताया कि वाटर कूलर की मांग समिति द्वारा पूर्व में भी व्यापार संघ को गयी थी जिसके बाद अस्थाई सदस्यता से हुई आय से बागनाथ मंदिर में वाटर कूलर लगाने का निर्णय व्यापार संघ द्वारा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस वाटर कूलर से 1 घंटे में 250 लोग पानी पी सकते है और इसकी देखरेख आजीवन व्यापार संघ द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे बागनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को गर्मियों में शुद्ध ठंडा पानी व ठंडो में शुद्ध सामान्य पानी पीने को मिलेगा।

नवीन लाल साह जिला कोषाध्यक्ष व्यापार संघ ने कहा कि नगर व्यापार संघ की पूरी टीम बधाई की पात्र है उनके द्वारा समाज हित में लगातार संघर्ष और कार्य किए जा रहे है।

उद्घाटन कार्यक्रम में हेम जोशी उपाध्यक्ष,इंदु चौधरी उपाध्यक्ष,पुष्कर किरमोलिया सचिव, राहुल साह सह सचिव,जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष,श्री मनीष जखवाल जी प्रदेश मंत्री,
श्री नवीन लाल साह जी जिला कोषाध्यक्ष, श्री उमेश लाल साह जी जिला संरक्षक,
श्री विपिन लाल साह जी नगर प्रबंधन समिति सदस्य ,रोहित पंत नगर प्रबंधन समिति सदस्य,किशन सोनी आदि उपस्थिति रहे।