बागेश्वर: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार समेत इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : जिले में बागेश्वर विधानसभा में उप चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति का पारा चरम पर है इधर उधर आने जाने का दौर भी चरम पर है जहां बीते रोज कांग्रेस नेता रंजीत दास ने भाजपा का दामन थाम लिया वहीं चुनावी रंग में रंगे बागेश्वर में आज आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी भैरवनाथ टम्टा,समेत भाजपा नेता गोपाल राम, और कमल टम्टा ने भी आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारो नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।


बागेश्वर की विसात में दोनो पार्टियां अपनी अपनी ताकत को जग जाहिर करने का प्रयास कर रही हैं ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारो नेताओं के साथ मौजूद कई अन्य कार्यकर्ताओ को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आह्वान किया की कांग्रेस पार्टी बागेश्वर में उपचुनाव को पूर्ण बहुमत से जीतेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी मजबूत दावेदारी पेश करेगी उन्होंने कहा की आज जनता समझती है कि भाजपा उन्हें बार बार धोखा दे रही है भाजपा किसी भी तरह से किसी भी वादे को पूरा नहीं कर रही है आज जनता हर तरफ से त्राहि त्राहि रही कर रही है कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को जीतकर बीजेपी को जवाब जरूर देगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा भाजपा को हारने के लिए सभी दलों ने मिलजुल कर कांग्रेस का साथ देने का निर्णय लिया है आज जिस तरीके से भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी के नेता और अन्य पार्टियों से जुड़े हुए लोग भी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और भाजपा को हराने के लिए एक कदम मिलकर आगे बढ़ेंगे और भाजपा को पूरी तरह से सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे

पार्टी में जुड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को उसकी नीति और रीति के लिए एक होकर हारने का काम करेंगे जिस तरीके से भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने पर तुली हुई है उसके लिए हम सब एक हुए हैं और आने वाले समय में भाजपा को भारी मतों से हराने का काम करेंगे।

वही पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी भैरवनाथ ने कहा कि आज भाजपा को हराने के लिए हम सब को एक होने की जरूरत है हम एक होकर भाजपा को भारी मतों से हराएंगे और देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाए रखने का काम करेंगे।

वही बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, जिला प्रभारी महेंद्र लूंठी,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र टंगड़िया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल,पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक,जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला और महिला जिलाध्यक्ष गोपा धपोला, डॉ. उमा शंकर मौजूद रहे.।