बागेश्वर: सड़क दुर्घनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रुप से जनपद बागेश्वर पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान 52 वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा अपने अधीनस्थों को यातायात नियमों का पालन करवाते हुए जनता को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में बीते रोज दिनांकः24-02-23 को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात शिवराज सिंह राणा द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिगं अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, ओवर लोडिंग ,खतरनाक तरीके से वाहन को चलाने तथा यातायात के संकेत जेब्रा लाइन तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत 52 वाहनो का चालान किया गया।

➡️साथ ही वाहन चालको को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सही समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने गुड सेमेरिटन(एक नेक व्यक्ति) की अपील की।
➡️कोई भी टैक्सी चालक वाहन चलाते समय शराब/नशे का सेवन ना करें।
➡️ सभी टैक्सी चालकों को बताया गया कि अपने वाहन को नियत टैक्सी स्टैंड पर खड़ा करें।
➡️ वाहन में ओवरलोड न ले जाने व नाबालिगों के यात्रा करने पर उनसे पूछताछ कर यात्रा कराने/अपने वाहन में संदिग्ध सामान होने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस को देने। शहर में वाहनो को निर्धारित गतिसीमा के अन्तर्गत चलाने।
➡️यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की गई।
➡️ पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा उपस्थित वाहन चालकों एवं स्थानीय जनता को बढ़ते अपराधों जैसे- महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा ,गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को बताया गया। किसी प्रकार के अपराध होने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर कॉल करने हेतु बताया गया। वर्तमान समय में साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों से साइबर अपराध करने व इन अपराधों से कैसे बचा जा सकता है के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर टोल फ्री साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930_व उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों_ 112,1090,1098 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में अगले पांच दिनों मौसम का अपडेट, इन जिलों में बारिश

उक्त चैकिंग अभियान में एस0डी0एम0 बागेश्वर , बागेश्वर एवं पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर,ए०आर०टी०ओ० बागेश्वर, थाना बैजनाथ पुलिस मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments