बागेश्वर:नए प्रवेशार्थी छात्रों के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें

. आज दिनांक 1 मई 2024 विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी की अध्यक्षता में नए प्रवेशार्थी छात्रों के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. नए प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को आकर्षक उपहार व उन्हें मिठाईयां खिलाकर उनका स्वागत किया गया.. इस अवसर पर विद्यालय में पूर्व में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व उनकी माता को ₹1000 के नकद चेक के साथ महादेवी,बीना टम्टा, तारा देवी, खष्टी देवी, सरिता देवी, कला देवी, भगवती खड़ाई, अंजू मेर, कमला देवी को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी के द्वारा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया. उनके द्वारा विद्यालय में वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की 100% सफलता के लिए संपूर्ण विद्यालय परिवार वह विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई.उनके द्वारा बताया गया विद्यालय में कक्षा 10 में कुल 30 छात्रों में से 19 छात्र प्रथम श्रेणी में और 11 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में कुल 42 छात्रों में से 27 छात्र प्रथम श्रेणी में और 15 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कक्षा 12 कला वर्ग में कुल 30 छात्रों में से प्रथम श्रेणी में 13 और द्वितीय श्रेणी के 17 छात्र उत्तीर्णेन हुए. इस प्रकार से हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय स्तर पर करन कुमार द्वारा 81.4 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया. इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में करन जोशी के द्वारा 77.4% अंक एवं इंटरमीडिएट कला वर्ग में हिमांशु दानू द्वारा 72.02% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजय टम्टा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राजेश कुमार आगरी,जितेंद्र कुमार जोशी, गिरीश सिंह रावत,गोविंद प्रकाश, संजय कुमार,सुरेश राम, आलम रामपाल, सविता जोशी, नीलम कार्की, जितेंद्र कुमार वर्मा, मनोज कांडपाल,मनोज असवाल, चंपा बोरा, हेमलता जोशी,इंद्रा दानू, निर्मला पांडे , ममता नेगी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही.