बागेश्वर:बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के तहत 103 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही,यातायात नियमों का पालन न करने पर 70लोगों में करवाई 5 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान के तहत दिनांक- *25.08.2022* व दिनांक: **26.08.22** को *कुल 103 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0/एम0वी0एक्ट/कोटपा अधिनियम//कोविड के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई ।*

✒️ *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल *70* लोगों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट0 के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें से 05 वाहन सीज किये गए।


✒️- *पुलिस अधि0 के अंतर्गत *11* लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
✒️- *कोटपा अधिनियम में कुल *18* लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
✒️ – कोविड के कुल 04 चालान किए गए।

उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।


  

Ad Ad