बागेश्वर: आगामी 2 जनवरी को कपकोट में होगा आयोजित चेली-ब्यारयूं कौतिक,प्रदेश के मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही महिलाओं को करेंगे सम्मानित

ख़बर शेयर करें

आगामी 2 जनवरी को कपकोट में आयोजित होगा चेली-ब्यारयूं कौतिक

बागेश्वर:शुक्रवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी मोनिका समेत अन्य अधिकारियों द्वारा चेली-ब्यारयूं कौतिक मातृशक्ति उत्सव पहाड़े की नींव धरियेली, चेली-ब्यारयूं हाथेली थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया।


बागेश्वर में चेलि ब्वारयूं कौतिक मातृशक्ति उत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता की जिले के कपकोट में आगामी दो जनवरी को मातृशक्ति उत्सव आयोजित किया जाएगा जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित करेंगे साथ ही उनका इस कार्यक्रम में संबोधन भी होगा ,इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण रही है और उनकी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए ही ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

अनुराधा पाल,जिलाधिकारी बागेश्वर