बागेश्वर: आगामी निकाय,लोकसभा व पंचायती चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट बैठक आयोजित,बैठक में…

ख़बर शेयर करें

आगामी निकाय,लोकसभा व पंचायती चुनाव के मद्देनजर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट के अध्यक्ष दीपक गढ़िया के आह्वान पर बैठक आयोजित की गई।
होटल ओंकार के सभागार में हुई बैठक में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी के कहा कि आज भी इस दौर में जिस प्रकार से कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा है निश्चित ही आगामी भविष्य कांग्रेस का होगा।


नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस की नीति अनुसार जो कार्य किये गए हैं उसके परिणामस्वरूप आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता पर काबिज होगी।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें विपक्ष के साथ साथ उन लोगों को भी चिन्हित करना होगा जो कांग्रेस में रहकर कांग्रेस का ही नुकसान करते हैं ,साथ ही अभी तक विधानसभा चुनाव के हार की समीक्षा न करने पर रोष भी जताया।
आज की बैठक में सांगठनिक तौर पर बनाये गए 11 न्यायपंचायत के अध्यक्षों का चुनाव किया गया,साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढ़िया ने कहा कि आज संगठन का जो विस्तार हुआ है उसमें अभी बहुत कुछ करने को शेष है जल्द ही कोर कमेटी को पूर्ण कर लिया जाएगा,लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता कपकोट में कांग्रेस को भाजपा से आगे ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा,आज क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं।
आज 1 संगठन महासचिव,4 उपाध्यक्ष,4 सचिव,4 सहसचिव,1 कोषाध्यक्ष,1 मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल,महिला ब्लॉक अध्यक्ष ममता मेहता,चामू देवली,दरवान कपकोटी,रामगिरि गोस्वामी, प्रह्लाद मर्तोलिया,बलवंत दानू,देवकी नंदन पांडेय,शेर सिंह दानू,बिशन गिरी,दरवान कोरंगा,राजेन्द्र कोरंगा,कैलाश कोरंगा,खड़क सिंह,हीरा सिंह,रमेश मेहता,तारा देवली,भवान कोरंगा,कुंदन कोरंगा,सुरेंद्र दानू,चंचल राम,महेंद्र ओझा,दीवान राम,केदार राम,सरस्वती कोरंगा,बबिता टम्टा, विमला बिष्ट,नीमा बिष्ट सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad