बागेश्वर: विकास खण्ड कपकोट के मल्लादानपुर अति दुर्गम क्षेत्र बदियाकोट में सामाजिक आर्थिक स्तर बढ़ाने के लिए एस एच जी महिला समूह स्वायत्त सहकारिता का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट के मल्लादानपुर अति दुर्गम क्षेत्र बदियाकोट में सामाजिक आर्थिक स्तर बढ़ाने के लिए एस एच जी महिला समूह स्वायत्त सहकारिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू ने किया।
आकांक्षी विकास खण्ड़ कपकोट में रिवर्स पलालन के लिए गांव में ही स्वरोजगार देने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और अनका आर्थिक स्तर उठाने का प्रयास गाँव-गाँव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन ग्रामीण गरीबी की चुनौती को दूर करने के लिए एक अति दुर्गम क्षेत्र न्याय पंचायत बदियाकोट मल्लादानपुर में पहली बार 14 ग्राम संगठन, 92 एसएचजी महिला समूहों का गठन कर 688 परिवारों का एक प्रेरणा स्वायत्त सहकारिता-बदियाकोट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू ने किया।
उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर बोला कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा अन्तिम छोर में बसे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है, अर्थात कोई गरीब व्यक्ति पीछे ना छुटे सबका विकास का लक्ष्य हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि में 80 प्रतिशत सबसिडी में कृषि यंत्र मिल रहे है, उद्यान मे एप्पल मिशन, किवि मिशन में 2.50 लाख में 12 लाख की योजना बन रही है। धर्मस पर्यटन में होम स्टे 33 प्रतिशत सब्सिडी में दुग्ध डेरी में 33 प्रतिशत सब्सिड़ी,
उच्च हिमालय क्षेत्रों में मत्स्य विभाग द्वारा समूहों को 3 लाख से 15 लाख की योजना सब्सिड़ी मे मिल रही है पूर्वतः जिसमें मछली तालाब बनाने ,मच्छी बीज,और दाना सरकार दे रही है। पशुपालन विभाग द्वारा गोट वैली बकरी पालन में 20 बकरी व एक बकरा फ्री मिल रहा है। लखपति-दीदी में 5 लाख तक कम ब्याज दर में धनराशि समूहों को मिल रही है। स्कन्द-पौध-जड़ी-बूटी का भी बहुत बड़ा कारोबार हो सकता है।
इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय बी0 एम0 एम0 ओमप्रकाश थपलियाल,अध्यक्ष दयादानू, रूकमणि दानू, कमला आर्या, उपाध्यक्ष चंद्रा दानू, प्रधान हिम्मती देवी आदि मौजूद थे।