बागेश्वर: उपचुनाव प्रचार के आंखरी दिन सीएम धामी ने की काफलीगैर जनसभा ,कही ये बातें?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार के आंखारी दिन बीजेपी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में काफलीगैर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया इससे पूर्व सीएम धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,सांसद अजय टम्टा,प्रत्याशी पार्वती दास,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ,पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल समेत कई नेता मौजूद रहे ।


काफलीगैर में विभिन्न गांवों से जुटे लोगों को संबोधित करते हुवे सीएम पुस्कर धामी ने कहा कि अचानक चंदन राम दास जी चले गए इसके बाद उनके कामों को आगे बढ़ाने के लिए पार्वती दास को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया उन्होंने कहा कि चंदन राम दास की सोच और सपने क्षेत्र के विकास के थे।उन्होंने कहा कांग्रेस जहां परिवारवाद में लिप्त हुई है ,उन सब को छोड़ कर पीएम मोदी व बीजेपी की रीति और नीति से प्रभावित होकर विधानसभा चुनाव 2022में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास बीजेपी में शामिल हुवे हैं ,सीएम धामी ने कहा कि ये चुनाव चंदन राम दास के सपनो को पूरा करने का चुनाव है,बहुत से रुके कार्यों को पूरा करने का चुनाव है।सीएम धामी ने कहा कि आचारसंहित के चलते टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाए,उन्होंने कहा कि काफलीगैर ड्रग्री कालेज के काम को आगे बढ़ाएंगे,क्षेत्र में सुगम स्वास्थ्य सेवा और कई सड़कों के विकास के कार्य भी किया जाना है।उन्होंने बताया कि नकल कानून इतना सख्त बनाया गया है कि जिसमे दश साल सजा का प्रावधान है।

Ad Ad