बागेश्वर: कपकोट कुर्मांचल लघु अर्ध कुंभ मेले का आयोजन सरयू सर मूल भद्रतुंगा में 3मई से 14मई तक, मेले को लेकर ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू की अध्यक्षता हुई महत्वपूर्ण बैठक

ख़बर शेयर करें

कुर्मांचल लघु अर्ध कुंभ मेले का आयोजन सरयू सर मूल भद्रतुंगा में 3 मई 2023 से 14 मई 20 23तक आयोजित हो रहा है इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही त्रि स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि प्रधान ‘ सदस्य क्षेत्र पंचायत ‘ सदस्य जिला पंचायत के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिए और इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए शासन का साथ देने के लिए ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस अर्ध कुंभ की आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री बलवन सिंह भोर्याल जी और आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व संत महाराज . देवानन्द जी सहित सभी लोग उपस्थित थे विकासखंड कपकोट में 119 ग्राम प्रधानों से अपील की कि हर घर से गांव के हर घर से प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग चाहिए और सभी लोगों के. सभी लोगों ने तन, मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया !


विकास खण्ड कपकोट में 119 ग्राम सभाऐं है जिसमें 12 न्याय पंचायतें है.ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू के द्वारा विकासखंड कपकोट के 12 न्याय पंचायतों के लिए प्रभारी नियुक्ति किये जिसमें प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत को जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि यह कार्यक्रम सफल भव्य आकर्षक बन सके इसके साथ ही सभी अलग अलग क्षेत्रों से दानपुर पट्टी ‘ रंगोली नाकुरी पट्टी और हर घाटी व न्याय पंचायत के सब लोग अलग अलग दिन प्रधान व वहाँ के जन प्रतिनिधियो के नेतृत्व में इस कार्यक्रम है वह पूरी टोली में नगर – निशान ढोल ‘नगाड़ा ‘ बाजे के साथ अपने पुराने संस्कृति वेष भूषा पहनावे के साथ इस आयोजन स्थल में सम्मिलित होंगे ! ये मेला हमारी बोली भाषा ‘ संस्कृति व पहनावे को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे !
जिससे सरयू की महिमा विश्व विख्यात हो और यहाँ की संस्कृति भी !

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:(Big News) पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 18 घण्टे में किया गिरफ्तार।

इस अवसर पर श्री हरीश ऐंठानी . कनिष्ट प्रमुख कविन्द्र गडिया ‘ विक्रम शाही ‘ लक्ष्मण देव ‘ नगर पालिका अध्यक्ष गोबिद बिष्ट ‘प्रभा गडिया ‘ श्रीमती पुष्पा देवी ‘ सुरेन्द्र मेहता ‘ दपाल कुम्लटा मनोज भौर्पाल भूपाल दयाल कुमल्टा राम ‘ मनोहर महर आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:यहां प्रेमजाल में फंसाकर दो सगी बहनों को ले जा रहा था गुड्डू , पुलिस ने पकड़ा तो निकला नवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *