बागेश्वर: गंगा की सहायक सरयू व गोमती नदियों को स्वच्छ, निर्मल एवं सदानीर रखना हम सभी का दायित्व है-अनुराधा पाल

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नमामि गंगे समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि गंगा की सहायक सरयू व गोमती नदियों को स्वच्छ, निर्मल एवं सदानीर रखना हम सभी का दायित्व है, इसलिए नदी में किसी भी प्रकार का कूडा न डालें न ही किसी प्रकार का अतिक्रमण किया जाय। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नदी अथवा नदी किनारे खुले में कूडा कचरा डालने वालों पर पैनी नजर रखें, तथा कूडा डालते पाये जाने पर चालान करते हुए कडी कार्रवार्इ अमल में लायी जाय। उन्होंने शत-प्रतिशत घर-घर से कूडा उठाने तथा उसका पृथक्कीकरण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निकायों में ट्रचिंग ग्राउंड के लिए भूमि चयन में गति लाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने अधि.अभि. सिंचार्इ को बागेश्वर, गरूड़ व कपकोट का डे्रनेज डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने नगर निकाय को शौचालयों के रख-रखाव व नियमित सफार्इ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैजनाथ झील की सफार्इ एवं पार्किंग के संचालन के साथ ही उसका अनुरक्षण नगर पंचायत गरूड़ को देने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी को दिए। 

जिलाधिकारी ने स्थानीय उत्पादों को बढावा देने व ग्रामीणों के आजीविका संवर्द्धन के लिए घाट पर हाट लगाने के साथ ही आर्गेनिक कृषि को बढावा देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना निदेशक एवं कृषि अधिकारी को दिए। उन्होंने र्इको-टूरिज्म  को बढावा देने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा की सहायक नदियॉ सरयू, गोमती नदियों को स्वच्छ, निर्मल एवं सदानीर बनी रहें, इस हेतु नियमित  जागरूकता अभियान चलाये जाय तथा नदियों के कैचमेंट एरिया में पौधारोपण भी नियमित किया जाय। 

बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 सिंचार्इ केके जोशी, जल संस्थान डीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम, डॉ आकाश, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ एनसी जोशी समेत निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad