बागेश्वर: हरेला पर्व पर जनपद में वृहद पौधारोपण ,किया जाएगा 10 हजार पौधों का रोपण
बागेश्वर 17 जुलाई हरेला पर्व पर जनपद में वृहद पौधारोपण किया जायेगा, इस दिन लगभग 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षा में विकास भवन सभागार में बैठक आहूत हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरेले पर्व पर मुख्य कार्यक्रम प्रात: 11 बजे जौलकांडे क्रू-स्टेशन परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे, तथा अन्य स्थानों में भी पौधारोपण कार्यक्रम होंगे।
जनपद में वर्षाकाल में 6 लाख, 51 हजार का पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सभी विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए पौधारोपण किया जायेगा। जलधारों, जलस्रोतों के साथ ही गरूड गंगा नदी, भागीरथी नाले व पालनकोट नाले के कैचमेंंट एरिया में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों, जनता व लाभार्थियों को साथ लेकर वर्षाकाल में पौधारोपण कराना सुनिश्चित करेंगे, तथा उसकी रिपोर्टिंग प्रभागीय वनाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गीतांजलि बंगारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, अधि0अभि0 सिंचार्इ केके जोशी, पान सिंह बिष्ट, विमल सुंठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेडा मयंक नौटियाल, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी दिनेश रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।