बागेश्वर: नगर में बंद मीट मुर्गा व्यापारियों का धरना शुरू,जानिए क्या बोले व्यापार संघ अध्यक्ष कवि

ख़बर शेयर करें

आज दिनाक – 14-12-2023 को नगर व्यापार संघ के नेतृत्व में सभी मीट,मुर्गा व्यापारीयों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में 2 बजे से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर परिसर में क्रमिक अनशन शुरु कर दिया प्रथम दिवस प्रमोद ग्वासाकोटी व राजू , अनशन में बैठे इस दौरान नगर व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि मीट मुर्गा की दुकान बन्द है। जिसके चलते स्वरोजगार से कई व्यापारी प्रभावित है इन व्यापारियों की बैंक की लोन भी हैं कार्य बंद होने से परिवार की आजीविका पर भी संकट आ खड़ा हुआ है। जिला प्रशासन के साथ तीन बार बैठक होने के बाद भी वार्ता विफल रही जबकी हम सब की एक सूत्रीय मांग है 2018 के परिसीमन के बाद जितनी भी मीट मुर्गा की दुकाने नगर पालिका दुकाने क्षेत्र में खुली है. उन सभी व्यापारियो को दुकान चलाने की अनुमति दी जाय। और अध्यक्ष ने कहा की व्यापारियों के हक की लड़ाई में व्यापार संघ व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा इस दौरान नगर व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी. नगर कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की: राहुल शाह, पुस्कर किरमोलियां. हेन जोशी, इन्द्र चौधरी राजु वर्मा ,प्रमोद , प्रदीप चन्दोला जगदीश प्रसाद कविता कार्की ,मनोज कुमार शंकर रावल, हिमाशु पाण्डे आदि मौजूद रहे।