बागेश्वर:मानसून अपडेट वर्षा के चलते अभी भी कई मार्ग बाधित,खोलने की कार्यवाही जारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में मानसूनी वर्षा के चलते कई जगह नुकसान की खबर है जिसमे अधिकतर मोटरमार्ग हैं अच्छी बात यह है की इन मोटरमार्ग को लगातार सुचारू किया जा रहा है वहीं बीते दिनों कपकोट में हुई भीषण वर्षा के बाद ध्वस्त हुई पेयजल लाइने भी सुचारू हो रही है और आज भी जिले में कुछ मोटर मार्ग बाधित है जिन्हें सुचारू करने के जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं वही जिले में आज बारिश की बात करें तो सुबह 8बजे की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट में 35.00mm गरुड़ में4.00mm,और बागेश्वर में 1.000mm बारिश रिकार्ड हुई है और सरयू नदी का जल स्तर 865.90m है फिलहाल नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है।

जिले में अवरुद्ध मोटरमार्ग की सूची

Ad Ad