बागेश्वर : 17 मार्गों के लिए दस करोड़ से अधिक की मिली वित्तीय स्वीकृती

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधानसभा के 17 सड़कों के लिए सड़क सुरक्षा मद से दस करोड़, 76 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस राशि से क्रश वैरियर, पैराफिट निर्माण, साइनेज बोर्ड आदि लगाए जाएंगे। कपकोट विधानसभा में पांच सड़कों की मरम्मत होगी।
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बागेश्वर विधानसभा की बागेश्वर- गिरेछीना, डंगोली – सैलानी, डंगोली-स्याली, बागेश्वर-दफौट, पौड़ीबैंड-पालड़ीछीना, अमसरकोट-सात रतबे, चौगांवछीना-खर्कटम्टा, कठपुड़ियाछीना-सेराघाटा, बैजनाथ- बिनखोली, अकुड़ाई- अणां, गरुड़-कपकोटा, कांडा – सानिउड़ियार, राज्य अतिथि गृह कौसानी मोटर मार्ग, बीडी पांडे कैंपस मार्ग, डीएम कार्यालय मार्ग, निरीक्षण भवन मार्ग, जिला चिकित्सालय मार्ग तथा जिला जजी मार्ग शामिल है। उधर कपकोट विधानसभा में कपकोट-तेजम मोटर तथा बालीघाट-दोफाड-धरमघर-कोटमन्या मार्ग की बदहाली दूर होगी।

Ad