बागेश्वर: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार व उनके साथियों की गिरफ्तारी पर बोले SP बागेश्वर…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनके साथियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पत्रकार वार्ता की गई इस वार्ता में उन्होंने कहा कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार द्वारा प्रशासन को सूचना दी गयी थी कि वे बागेश्वर आयेंगे और अपने कार्यकर्ता युवकों से मिलना जुलना करेंगे। इसी के क्रम में उनको ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस देकर सूचित किया गया था की बागेश्वर में धारा 144 सीआरपीसी लगी है किसी भी तरीके की गतिविधि/कार्यवाही चुनाव समिति की अनुमति के पश्चात होगी। यह भी कहा गया कि इसमें कोई भी उल्लंघन होता है तो नियमानुसार मुकदमा दर्ज होगा।
आज दिनांकः 25-08-23 की कार्यवाही उसी के तहत हुई धारा 144 सीआरपीसी का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया था। इसी के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन के सन्दर्भ में उक्त बॉबी पंवार व उसके साथियों को हिरासत में लेकर कोतवाली बागेश्वर मे मु0अ0सं0 -66/23 धारा-147/188/186/171 (G) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के पास दो विकल्प थे उनको उपजिलाधिकारी के सम्मुख भी प्रस्तुत कर सकते थे । चूंकि कार्यवाही निष्पक्ष हो इसलिए पुलिस द्वारा न्यायिक मार्ग चुना गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता
01-बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह निवासी-चकराता देहरादून
02-कार्तिंक उपाध्याय पुत्र नीलाम्बर उपाध्याय निवासी-रामपुर रोड हल्द्वानी
03-नितिन दत्त पुत्र सुदेशानंद निवासी मसूरी देहरादून
04-राम कनवाल पुत्र जनार्दन निवासी विजयराय कॉलोनी कोटद्वार पौड़ी
05- भूपेन्द्र कोरंगा पुत्र गोविन्द सिंह निवासी लीती कपकोट
06- अज्ञात 5-6 व्यक्ति