बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कार्मिक घर-घर जाकर इस तारीख से कराएंगे मतदान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर :लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कार्मिक घर-घर जाकर मतदान कराएंगे। आठ अप्रैल से यह प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकरी अनुराधा पाल ने कपकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उप कोषागार कपकोट व काण्डा तथा बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को कोषागार बागेश्वर दो तालक में पोस्टल बैलेट मतपत्र व अन्य अभिलेखों को जमा कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को निर्धारित एसओपी के तहत संपादित कराने के निर्देश नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट मतपत्र को देते हुए पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए आठ से दस अप्रैल तक मतदान कराने की प्रक्रिया होगी। छूटे हुए मतदाताओं को 11 से 13 अप्रैल तक मतदान कराया जाएगा। नोडल अधिकारी मीडिया/जिला सूचना अधिकारी, बागेश्वर।