बागेश्वर: कमस्यारघाटी के अठपैसिया में खुली विदेशी मदिरा की दुकान का विरोध शुरू

ख़बर शेयर करें

,रिपोर्ट : पंकज डसीला

ग्रामीणों ने पुलिस चौकी इंचार्ज खातीगांव के माध्यम से भेजा जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक को पत्र

जन जन की आस्था का केंद्र भद्रकाली मंदिर के समीप में दुकान खोलने पर क्षेत्र में भारी रोष

कांडा: कमस्यारघाटी क्षेत्र में विदेशी शराब की दुकान बिना किसी पूर्व सूचना के खोल दी गरी हैं। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का पारा चढ़ गया हैं। यहां पुलिस चौकी इंचार्ज खातीगांव को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम प्रधान रावतसेरा रवि रावत,पूर्व प्रधान सुरेश रावत सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल सिंह रावत ने चेतावनी पत्र सौंपकर कल 29 अप्रैल से शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करने की बात कहीं हैं। ग्राम प्रधान रवि रावत ने बताया कि इस दुकान का टैंडर प्रक्रिया में कहीं जिक्र नहीं है। रावतसेरा/ कमेड़ीदेवी के नाम से उपदुकान खोल दी गयी रावतसेरा में जगह नहीं दी तो अन्यत्र ग्राम पंचायत पैंठाण के कांडा सानीउडयार रावतसेरा बांसपटान मुख्य सड़क के अठपैसिया में विदेशी मदिरा की उपदुकान खोल दी गयी हैं। कमस्यारघाटी क्षेत्र ने बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य सड़क नेटवर्क सेवा जिनसे लोग पीड़ित हैं वो मांगा बदले में बिना किसी पूर्व सूचना के रातों रात शराब की दुकान खोलना यह तो जनता के साथ छल हुआ हैं। रावत बताते हैं कि कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया को भी ज्ञापन सौंपा हैं दूरभाष से बात हुई उन्होंने इसकी सूचना न होने की बात कहीं हैं। पूर्व प्रधान रावतसेरा, भद्रकाली मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश रावत ने शराब की दुकान खोलने को गलत बताते हुए। भद्रकाली मंदिर जाने वाले रास्ते में शराब की दुकान यह हम सभी की आस्था पर सीधा प्रहार है कल से आंदोलन होगा जिलाधिकारी बागेश्वर एक महिला है विश्वास है हमारी आस्था व ग्रामीणों की भावनाओं की कद्र कर आज ही आस्था मदिरा की उप दुकान जो कि कांडा की शाखा के रूप में संचालित 28 अप्रैल की रात्रि से हो रही हैं इसे बंद करवाएंगे अन्यथा इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा। कमला देवी ग्राम प्रधान पैंठाण ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के नाम से किसी भी शराब का दुकान का आवंटन नहीं हुआ हैं फिर जबरन अठपैसिया में विदेशी मदिरा की दुकान कैसे खोली गयी इसका पुरजोर विरोध होगा।शासन प्रशासन को विकास के लिए धन देना चाहिए। महिलाओं की स्थिति ग्रामीणों क्षेत्रों में पारिवारिक कलह बच्चों की ब्यस्नगृस्त होने से बहुत ही दयनीय हैं। बावजूद इसके ये दुकान खोली दी इसका विरोध भी होगा और जांच भी जरूर करवाऊंगी। युवाओं कै लिए सभ्य समाज के लिए अभिशाप है यह शराब ये न भूलें प्रशासन। सुरेश गढ़िया कपकोट विधायक ने बताया आज ही कमस्यारघाटी क्षेत्र से ग्राम प्रधान सहित बहुत से लोगों का फोन आया तब इसकी सूचना हुई। भद्रकाली मंदिर के समीप में और गांव में शराब की दुकान खोलने का निर्णय गलत हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी बागेश्वर से बात हुई हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनभावनाओं का ध्यान जरूर रखा जाए।

Ad Ad