बागेश्वर: कपकोट मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम,जानिए पल पल की जानकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर 
      
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 02 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय हैलीपैड कपकोट(बागेश्वर) पहुॅचेंगे। 12ः05 बजे महाविद्यालय कपकोट से प्रस्थान कर 12ः10 बजे विकास खण्ड कपकोट पहुॅचेंगे, विकास खण्ड कपकोट से केदारेश्वर मैदान तक रोड़ शो में प्रतिभाग करेंगे तथा केदारेश्वर मैदान में चेलि ब्वारंयू कौतिक(मातृशक्ति उत्सव) कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 02ः30 बजे केदारेश्वर मैदान कपकोट से प्रस्थान कर 02ः45 बजे राजकीय महाविद्यालय हैलीपैड कपकोट पहुॅचेंगे। 02ः55 बजे महाविद्यालय कपकोट से जीटीसी हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।     

Ad