बागेश्वर:देखिए बागेश्वर व कपकोट विधानसभा में बीते रोज नामांकन किए प्रत्याशियों की संपति

चंदन राम दास: ,भाजपा प्रत्याशी चंदन राम दास के पास २०हजार स्वयं और १० हजार नकद पत्नी के पास हैं इसके अलावा स्टेट बैंक में २लाख ५०हजार,केनरा बैंक में १० हजार रुपए जमा हैं।४०लाख रुपए की एल आई सी,१६लाख रुपए का वाहन ,एक तोला सोना स्वयं ८तोला स्वर्ण पत्नी के पास है।मुख्य व्यवसाय कृषि है, शिक्षा स्नातक है।उनपर कोई आपराधिक वाद दर्ज नहीं है।
रंजीत दास : कांग्रेस से उम्मीदवार रंजीत दास के पास २० हजार रुपए नकद और पत्नी के पास १०हजार रुपए नकद हैं ,इसके अलावा एसबीआई खाते में ३००और पत्नी के खाते में १२०० रुपए जमा है।पांच लाख रुपए का बीमा और उनके पास ७लाख कीमत की एक कार है उनके पास ३०हजार कीमत की एक अंगूठी है।इसके अलावा पत्नी के पास ढाई तोला गोल्ड है।१६नाली पैतृक भूमि व गांव में एक मकान है ,उनकी शिक्षा स्नातक है और मुख्य व्यवसाय कृषि है ।दास पर कोई आपराधिक मामले भी नहीं है।
बसंत कुमार: आप के प्रत्याशी बसंत कुमार के घोषणा पत्र में बताया गया है की उनके पास १लाख रुपया नकद पत्नी के पास २लाख रुपए हैं ।वह आयकर दाता हैं,वह विधि स्नातक हैं,और व्यवसाई हैं, उन पर कोई अपराध से जुड़ा वाद दर्ज नहीं है।
बालकृष्ण: निर्दलीय उम्मीदवार बालकृष्ण के पास ५०हजार नकद पत्नी के पास भी ५०हजार रुपए नकद हैं।किसी भी बैंक में उनकी धनराशि जमा नहीं इनकी शिक्षा हाई स्कूल तक है,इनका मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन है।
दिनेश राम: चैतन्य पार्टी उम्मीदवार दिनेश राम के पास ३४हजार रुपया नकद गांव में २२नाली पैतृक भूमि है ये १०वीं पास तक पढ़े हैं,वह मंदिर में रहते हैं।
लक्ष्मी देवी: सपा प्रत्याशी लक्ष्मी के पास नकद २०हजार रुपए पति के पास ३०हजार रुपए नकद हैं और मुख्य व्यवसाय कृषि पशुपालन ,और मुर्गी पालन है।इनपर भी कोई आपराधिक वाद दर्ज नहीं है।
ललित फर्सवाण: कपकोट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्सवाण के पास एक बुलेरो वाहन है जमा पूंजी के साथ ही २करोड़ ३३लाख ८५७८५ रुपए की संपति है।२० नाली पैतृक भूमि और १एकड़ निजी भूमि है।गरुड़ में एक दुकान, टानीखेत में २०कमरों का मकान ,अल्मोड़ा अर्बन बैंक से वाहन के लिए ५लाख रुपए का ऋण लिया है,उनकी शिक्षा एम ए एलएलबी है,इनपर कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है।


