बागेश्वर: वरिष्ठ आंदोलनकारी, साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, पत्रकार और अधिवक्ता स्वर्गीय बालम सिंह जनौटी जी की 75वीं जयंती,प्रेस क्लब सभागार में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ आंदोलनकारी, साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, पत्रकार और अधिवक्ता स्वर्गीय बालम सिंह जनौटी जी की 75वीं जयंती, जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर और बालम सिंह जनोटी साहित्य एव पर्वतीय विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में, प्रेस क्लब सभागार में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश सिंह रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वर्गीय जनौटी के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन करते हुवे प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार ने स्वर्गीय जनौटी की जीवनी, संस्मरणों, संघर्ष, योगदान पर सविस्तार जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह भण्डारी, नन्दाबल्लभ भट्ट, वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा आदि ने भी स्वर्गीय जनौटी की जीवनी संस्मरणों योगदान पर सविस्तार अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जनौटी ने अपने संपूर्ण जीवनकाल में समाजहित को सर्वोपरी रखा और उत्तराखण्ड बनाओ आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो, चिपको आंदोलन जैसे अनगिनत आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई।

इस मौके पर बागवानी के छेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणादायी कार्य करने वाले और कीवी मैन नाम सी विख्यात सेवानिवृत शिक्षक शामा निवासी श्री भवान सिंह कोरंगा को स्वर्गीय बालम सिंह जनौटी स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री कोरंगा ने कीवी उत्पादन को लेकर अपनी लंबी यात्रा की सविस्तार जानकारी दी और काश्तकारों के लिए आवश्यक उपयोगी सुझाव भी दिये। इस मौके पर वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा जी द्वारा स्वर्गीय जनौटी जी की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती जनौटी को सीलिंग के पौधे भेंट किए। कार्यक्रम में स्वर्गीय जनौटी जी के कनिष्क पुत्र अधिवक्ता दिग्विजय सिंह जनौटी, नरेंद्र खेतवाल, मनोज ओली, डॉक्टर राजेन्द्र सिंह परिहार, कैलाश गड़िया, राजकुमार सिंह परिहार, हरीश नगरकोटी, पंकज धपोला, गोपालकृष्ण जोशी, घनश्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय, सुरेश पांडे, किशन राम, सुरेन्द्र सिंह जनौटी, हरीश सिंह जनौटी, लछम सिंह जनौटी, महीप पांडे, बसंत चंदोला, रईस खान के अलावा अन्य दर्जनों जन उपस्थित थे। अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश रौतला ने स्वर्गीय जनौटी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुवे कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।