बागेश्वर: SOG पुलिस टीम ने 1.86 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

जनपद-बागेश्वर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,**”Drug Free Devbhoomi-2025 की मुहीम पर पुलिस अधीक्षक के कुशल दिशा-निर्देशन में जनपद बागेश्वर में अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक *01.05.2024 से 02 माह का नशामुक्ति अभियान चलाया गया है जिसमें अवैध शराब, चरस व स्मैक की तस्करी करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांकः *09-05-2024* को प्रभारी SOG के नेतृत्व में SOG पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय से पूर्व करीब 100 मी0 पहले मोड़ पर चैकिंग के दौरान ताकुला रोड की तरफ से पैदल आ रहे 01 व्यक्ति को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ/चैक करने पर उसने अपना नाम नीरज कपकोटी पुत्र स्व0 आनन्द सिंह, निवासी हर्सिला, थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-29 वर्ष बताया गया। *उक्त को चैक करने पर उसके कब्जे से 1.86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।**उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-33/2024 अन्तर्गत धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।* नशा/नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी ।*SOG टीम का विवरण* 01- उ0नि0श्री प्रहलाद सिंह (प्रभारी SOG)02– हे0का0 कुन्दन सिंह03- आरक्षी रमेश सिंह04 आरक्षी भुवन बोरा05- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार

Ad