बागेश्वर: SOG टीम ने यहां चैकिंग के दौरान 1.778 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

एस0ओ0जी0टीम का नशे पर एक और प्रहार

SP बागेश्वर के निर्देशन में नशा तस्करों के विरूद्ध जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

SOG टीम ने थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान 1.778 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को “नशामुक्त उत्तराखण्ड” बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में व उ0नि0प्रहलाद सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में दिनांक: 15.10.23 को SOG टीम द्वारा थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान कपकोट चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पेदल पुल के पास से अभियुक्त गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट, जिला- पिथौरागढ़, उम्र-28 वर्ष को 1.778 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया l

उक्त आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध
थाना कपकोट में मु0FIR No- 40/23 धारा- 8/20एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली एस0ओ0जी0 टीम का विवरण:

1.उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0
2-हे0का0 राजभानु
3.का0 रमेश सिंह
3-का0 भुवन बोरा

जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।