बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान SOG टीम ने 652 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार
नशा तस्करों के विरूद्ध जनपद पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान SOG टीम ने 652 ग्राम अवैध चरस के साथ 01आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी बागेश्वरअंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी SOG प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में SOG टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान आरे द्यागड़ बाईपास से *अभियुक्त सूरज बोहरा पुत्र मधन सिंह बोहरा निवासी- ग्राम मस्टा वार्ड नंबर 6 जिला बझांग नेपाल उम्र-18 वर्ष को 652 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया
जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध
थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 65/23 धारा- 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली SOG टीम का विवरण:
- उ0नि0प्रहलाद सिंह प्रभारी SOG बागेश्वर
- का0 संतोष सिंह
3.कानि0भुवन बोरा
4.का0 चालक राजेन्द्र कुमार
5 का0 रमेश सिंह आगामी विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर