बागेश्वर: मानक क्लब के छात्रों की पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: 22 अप्रैल, 2024 बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, बागेश्वर में भारतीय मानक ब्यूरो तथा शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक शिक्षा) के निर्देशों के कम में मानक क्लब का गठन किया गया है। मानक क्लब के माध्यम से छात्रों को किसी भी उत्पाद की खरीद व गुणवत्ता को लेकर वर्षभर अनेक गतिविधियों के माध्यम से सतर्क व सजग बनाया जाता है। परामर्श दाता के रूप में संजय कुमार टम्टा, प्रवक्ता तथा 30 छात्र-छात्राएं सदस्य के रूप में मानक क्लब में शामिल हैं। मानक क्लब में वर्षभर क्विज प्रजियोगिता (प्रश्नोत्तरी), मानक लेखन प्रतियोगिता, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियां संचालित की जाती है।आज मानक क्लब के छात्रों की पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौरभ प्रसाद, तनुजा नेगी, योगेश कुमार तथा अभिनव टम्टा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। जिन्हें कमशः रूपया 1000.00, रूपया 750.00, रूपया 500.00 तथा रूपया 250.00 का नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि मानकों की महत्ता को जानना, समझना तथा जागरूक होना उपभोक्ता हित में बहुत महत्वपूर्ण व आवश्यक है। समाज में जागरूकता हेतु मानक क्लब के माध्यम से आई०एस०आई० मार्क व हॉल मार्क की जानकारी प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने प्रत्येक शिक्षक से अपने नैतिक व सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जागरूकता अभियान में अपने स्तर से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा दानू ने किया। इस अवसर पर राजेश आगरी, सुरेश राम, संजय कुमार टम्टा आदि लोग उपस्थित थे।