बागेश्वर: स्वीप टीम ने तरमोलि में मतदाताओं को किया जागरूक, शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

ख़बर शेयर करें

स्वीप टीम बागेश्वर द्वारा 50 % से कम मतदान केंद्रों में लगातार अभियान चलाकर मतदाताओ को जागरूक कर रही है। इसी के तहत 173 रा० प्रा० वि० तरमोली क्षेत्र में जन जागरुकता व हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा धर धर जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ पत्र भरवाए गए। साथ ही गांव से बाहर रह रहे प्रवासी मतदाताओं से अपील की वह अवश्य धर आकर मतदान करे। 75% से ऊपर मतदान लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्रामीणों के साथ स्थानीय झोला चाचरी गाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। साथ ही सभी को मतदान हेतु प्ररित किया। वीएलओ पुष्पा देवी, डी एल बर्मा, उमेश जोशी पुस्कर अल्मिया, मोहन भरडा, सुनील भटट, सुरेश चन्द्र,गोपाल प्रसाद, कन्हैया बर्मा, प्रधानाध्यापक सुरज बनकोटी, ग्राम पंचायत अधिकारी गोकुल सिंह रावत, मनोज गोस्वामी,ग्राम प्रधान ममता देवी के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे सभी मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

Ad Ad