बागेश्वर:उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में लंपी वायरस से पशुपालकों निजात व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बाल कृष्ण समेत कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, दिया ये ज्ञापन, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में भी लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसे देख समाज सेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाल कृष्ण ने अपनी टीम के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया ।

इनका कहना था की पशुओं में फैली इस बीमारी से कई पशु प्रभावित हुवे हैं और कइयों की जान भी जा चुकी है जिसका सीधा प्रभाव पशुपालकों के जीवन चक्र में पढ़ रहा है इनका यह भी कहना था की पशुपालन विभाग में कर्मियों की कमी के चलते पशुपालकों को भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा जिसके परिणाम स्वरूप जिले में लंपि वायरस के चलते कई पशुओं की जान जा चुकी है और आज भी कई पशु इस रोग से प्रभावित है इन कार्यकर्ताओं ने मांग की है की जिन लोगों के पशुओं की इस बीमारी के चलते मौत हो गई है उन्हें उचित मुआवजा,और पशु चिकित्सा विभाग में कर्मियों की अधिक से अधिक तैनाती की जाय जिसको लेकर इनके द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया साथ ही इनके द्वारा सत्ता पक्ष और विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया गया।और इन्होंने मांग पूरी न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।