बागेश्वर:यहां नवरात्र पर्व पर नुमाईस मैदान के समीप बने अस्थाई रेस्टोरेंट में लगी आग,बड़ा हादसा होने से बचा,स्थानीय जनता और फायर सर्विस के प्रयास से आग में पाया गया काबू

ख़बर शेयर करें

नुमाइशखेत मैदान में इन दिनों दुर्गा पूजा ,देवी पूजा महोत्सव और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते काफी चहल पहल भी है।इस दौरान मैदान के बाहर कई अस्थाई दुकानें भी लगाई गई हैं इन्हीं में से एक अस्थायी रेस्टारेंट में सिलेंडर जलने से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड से रेस्टारेंट जलकर खाक हो गया और एक अन्य दुकान को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि दुकानदारों की सूझबूझ और फायर सर्विस के प्रयास से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।इस रेस्टोरेंट के बगल में ही लाइन से कई अस्थाई दुकानें भी खोली गई हैं।शुक्रवार की शाम को इन्हीं दुकानों के बीच खुले अस्थायी रेस्टारेंट में सिलेंडर बदलने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई।देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई रेस्टारेंट संचालक और अन्य ने आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया। इस दौरान आग विकराल होकर बगल की दुकान तक फैल गई। अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंचीऔर कड़े प्रयासों के बाद क्षेत्रीय जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।