बागेश्वर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री (संगठन) कवि जोशी के नेर्तत्व में दिया ज्ञापन इन मांगों को लेकर? दी उग्र जन आंदोलन की भी चेतावनी

ख़बर शेयर करें

विषय- नगर क्षेत्र को जोड़ने वाले तीनो बायपास में डामरीकरण और स्टेशन रोड बागेश्वर से sbi तिराहे तक नालियों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग बागेश्वर में ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में हैं ये मांगें:

लगभग 7 से 8 साल हो चुके है सभी बायपास में रोड कटे हुए परंतु अभी तक भी मेहरखूंगा पालनीकोट-कफलखेत-मजियाखेत बायपास,पीपल चौक रोड में लगभग 7-8 साल से भी लंबे समय तक डामरीकरण नही हो पाया है और न्यू kmou बस स्टैंड स्टेशन रोड बागेश्वर से sbi तक नालियों का निर्माण भी नही हो पाया हुआ।जिस कारण सभी सड़के धूल फैकने वाली मशीन बन गई है जिस कारण लोगों के घरों में धूल का गुब्बार उड़कर परेशानी का सबक बन गया है।

मोटर मार्ग लोनिवि अधिकारियों और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते कई स्थानों पर अतिक्रमण का भी केंद्र बन चुकी है। आलम ये है कि रसूखदारों द्वारा सड़क किनारे भूमि पर मनमाना कंस्ट्रक्शन कर सड़क को अपने मन से कटवा दिया है। जिनके पास पैसा है उनके द्वारा मशीन से बेनाप भूमि काटकर अपनी भूमि को भी चौड़ा कर इमारतें भी बना दी गई है। वही अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क कहा है कहा बनी है सड़क का अलायमेंट कहा है भविष्य में यदि सड़क चौड़ीकरण करनी हो तो कैसे सड़क बनेगी इस ओर अधिकारियों द्वारा चुप्पी साधी हुई है।

वही अब तक सड़क किनारे पक्की दीवारों के भी निर्माण नही कराया गया है वही सड़क का अबतक सुधारीकरण भी नही किया गया है।

सड़क के डामरीकरण के लिए कई बार स्थानीय लोगों जिला प्रशासन और आपके विभाग से वार्ता करी और सड़क निर्माण कार्य की सर्वे और निर्माणकार्य की जांच की मांग भी की परंतु विभाग के कानों में जू तक नही रैकी है।

अतः महोदय से निवेदन है कि 15 दिन के अंदर डामरीकरण का कार्य शुरू कर और सभी बायपास निर्माण कार्य शुरू कर स्थिति साफ करने का कष्ट करे।

15 दिन में भी आपके द्वारा उचित कार्यवाही नही होने पर मैं आपके कार्यालय में अनिच्छित कालीन उग्र जन आंदोलन करने के लिए बाध्य रहूंगा। लोक निर्माण दिय

जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी और जिला प्रशासन की होगी।