बागेश्वर: थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत 01 दिन पूर्व पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को बैजनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ ही घण्टों में किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

दिनांक: 20/07/2023 की रात्रि में थाना बैजनाथ को सूचना प्राप्त हुई कि गणेश दत्त जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी ग्राम मन्यूड़ा गागरीगोल थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा अपनी पत्नी को चाकू मार दिया है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना बैजनाथ से प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि0 विनीता बिष्ट मय पुलिस टीम के मौके पर घटना स्थल पहुंची तथा गणेश जोशी की पत्नी गीता जोशी उम्र 28 वर्ष को आसपास के लोगों के सहयोग से सीएससी बैजनाथ प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा गीता जोशी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक , जनपद बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में मृतका के पति गणेश दत्त जोशी को संदिग्धता व सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल पुलिस टीम द्वारा थाना बैजनाथ लाया गया व मृतका का नियमानुसार पंचायतनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। दिनांक 21/07/2023 को मृतका गीता जोशी के पिता श्री देवकीनंदन जोशी पुत्र स्व0 मथुरा दत्त जोशी निवासी पोथिंग कपकोट जनपद बागेश्वर द्वारा वादी की पुत्री गीता जोशी पत्नी गणेश दत्त जोशी निवासी ग्राम मन्यूड़ा थाना बैजनाथ बागेश्वर की उसके पति गणेश दत्त जोशी द्वारा चाकू घोपकर हत्या कर देने सम्बंधी तहरीर दी गई जिस आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 20/2023 धारा 302 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतका के पति/अभियुक्त गणेश दत्त जोशी से पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया तथा आला कत्ल (चाकू) को भी पुलिस ने बरामद किया है। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा व कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना प्रभारी थानाध्यक्ष विनीता बिष्ट द्वारा संपादित की जा रही है।जिसे आज दिनांक 22/07/2023 मा0 न्यायालय में पेस कर अल्मोड़ा जेल भेजा गया।

अभियोग की विवेचना प्रभारी थानाध्यक्ष विनीता बिष्ट द्वारा संपादित की जा रही है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अभियुक्त पूर्व में भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है और शराब पीने का आदि है।

Ad Ad