बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग किशोर को सूचना मिलने के एक घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया परिजनों सुपुर्द

ख़बर शेयर करें

दिनॉक- 13/05/2024 को एक व्यक्ति, निवासी कोतवाली बागेश्वर द्वारा समय 18.36 बजे सूचना दी कि मेरा नाबालिक पुत्र उम्र 16 वर्ष जो 11/05/2024 को घर से मण्लसेरा स्कूल गया था । जो दिनॉक -11/05/2024 से अभी तक वापस नही आया है।* उक्त सूचना पर चीता मोबाईल में नियुक्त *हे0का0 सुरेश चन्द्र व का0 गिरीश बजेली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी काफी खोजबीन करने के पश्चात उक्त गुमशुदा नाबालिक युवक को बागनाथ मन्दिर सरयु बगड़ से केवल एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द किया* गया ।अपने *पुत्र को सुरक्षित पाकर पिता बहुत खुश हुए और पुलिस का बहुत -बहुत आभार प्रकट किया।

Ad