बागेश्वर:जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में खड़िया खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध,की जमकर नारेबाजी

ख़बर शेयर करें

जनपद बागेश्वर के पगना व बेहरगांव में गोलज्यू गंगनाथ सोपस्टोन को खनन पटटा दिए जाने के प्रयास का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया तथा सांसद अजय टम्टा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि यदि ग्रामीणों की बात नहीं सुनी तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रदर्शन स्थल में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बेहरगांव के ग्रामीण पगना में भी नाप भूमि के हकदार हैं तथा गोलज्यू गंगनाथ मिनरल्स द्वारा पगना में खनन के लिए भूमि का सर्वे करवाने के लिए आवेदन किया है। कहा कि पूर्व में राहुलटम्टा द्वारा ग्रामीणों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया तथा स्वयं को यहां का निवासी बताते हुए अनापत्ति ली परंतु बाद में इसमें संजय टम्टा को पार्टनर बना लिया जो ग्रामीणों के साथ धोखा है। कहा कि ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि है तथा इस भूमि में उनके सिंचाई नहर, रास्ते, पनघट व मंदिर हैं खनन होने से ग्रामीणों के समक्ष पैदावार होने का संकट उत्पन्न होगा। कहा कि जिस भूमि में खड़िया खनन के लिए आवेदन किया है वहां पर आवासीय मकान हैं तथा इससे इन मकानों को खतरा होने की संभावना है। ग्रामीणों ने खान मालिक को मिले आशय पत्र को निरस्त किए जाने की मांग की है। इस दौरान सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
प्रदर्शन करने वालों में सज्ज्न लाल टम्टा, दयानंद, महेश टम्टा, मोहन राम, राजंती देवी, पूरन लाल, दीपा देवी, राजू टम्टा, पवन राम, आशा देवी, प्यारे लाल, मुन्नी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।