बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज81 UK बटालियन NCC बागेश्वर के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के NCC कैडेटों ने निकाली जनजागरूकता रैली
28 सितंबर बागेश्वर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज81 UK बटालियन NCC बागेश्वर के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के NCC कैडेटों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर बागेश्वर नगर के प्रमुख मार्गों में जनजागरूकता रैली निकाली ।
रैली नगर भ्रमण के बाद बागनाथ मंदिर परिसर में कैडेटों के द्वारा सफ़ाई अभियान संचालित किया गया ।नगर पालिका परिषद बागेश्वर ,रेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर का पूरा सहयोग इस अभियान में रहा ।रैली में शामिल NCC कैडेट स्वच्छ भारत सुंदर भारत स्वच्छ उत्तराखंड शानदार उत्तराखंड स्वच्छ बागेश्वर सुंदर बागेश्वर सुनो ग़ौर से दुनियावालों नदियों में न कूड़ा डालो यदि हाथ में होगा थैला नहीं होगा बागेश्वर मैला आदि प्रेरक नारों के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे । रैली में वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ,रेडक्रास समिति के अध्यक्ष संजय लाल साह ,सचिव आलोक पांडे ,मेजर दीप चंद्र जोशी ,लेफ्टिनेंट मोहन सिंह धीमी, प्रियंका भाकुनी प्रेमा गढ़िया ,कैलाश चंदोला ,सफ़ाई निरीक्षक रजत कुमार समेत विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर ,राजकीय इंटर कॉलेज मंडल सेरा ,महर्षि विद्या मंदिर बागेश्वर ,कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर ,आनंदी एकेडमी बागेश्वर ,विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर तथा नेशनल मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर के लगभग 200 से अधिक कैडटों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन मेजर दीप चंद्र जोशी ने 81 UK बटालियन NCC के कमान अधिकारी कर्नल वी के उप्रेती के निर्देशन में किया ।