बागेश्वर:पर्यटन नगरी कौसानी समय समय में थम जाते हैं वाहनों के पहिये,कैसे मिले इस जाम के झमेले से राहत
कौसानी:जिस तरह बागेश्वर और गरुड़ में जाम की समस्या समय समय पर देखने को मिलती है ठीक उसी तरह जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कौसानी में मुख्य सड़क में जाम की समस्या समय समय पर देखने को मिल रही है जिसके चलते स्थानीय राहगीरों व यहां आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी से जूझना पढ़ता है कौसानी( kausani) मुख्य बाजार मैं सुबह शाम के समय लंबा जाम लग जाता है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण भी जाम लगना आम आम सी बात हो गई है जिसके चलते लोगों के लिए भी चलना दुश्वार हो रहा है जबकि चौराहे से केवल 25 मीटर की दूरी पर कौसानी पुलिस चौकी है यहां पर पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है जबकि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के बावजूद भी यहां पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटक व आम जनता के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है ना ही यहां पर केएमओ का स्टेशन है नाही रोडवेज का जिस कारण रेगुलर यात्री बसें भी मेन चौराहे पर रूकती है जिस कारण भी जाम लगना आम बात हो जाती है यहां पर जब भी वीआईपी आते हैं सभी यहां ट्रैफिक ठीक ठाक रहता है ।