बागेश्वर: यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु यातायात पुलिस बागेश्वर द्वारा वाहन चालकों/आम जनमानस के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्ड़े(IPS) द्वारा अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के बारें में जागरूक कराये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 13.05.2024 को यातायात निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे एवं यातायात टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुगम बनाने के लिए ताकुला स्टैण्ड में वाहन चालको व आम जनमानस के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें “सुगम यातायात” व्यवस्था हेतु यातायात सम्बंधी समस्या पर वार्ता की गई एवं सुझाव साझा कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।* चालकों को निर्धारित टैक्सी स्टेंड पर वाहन खड़े करने व यातायात बाधित ना करने, अनावश्यक रुप से अपने वाहन को बाजार में न घुमाने और अपने निर्धारित नम्बर पर वाहन लगाने को बताया गया ।उपस्थित सभी को *यातायात नियमों जैसे- रैश ड्राईविंग नही करने, अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने परिजनो को भी प्रेरित करने की अपील करते हुए अपने वाहनों का आवश्यक रूप से बीमा करवाने व बिना बीमा किये वाहन को चलाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित व बिना डरे हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।