बागेश्वर:बीते रोज रात्रि में यहां दो मंजिले मकान में लगी आग,लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें

तहसीलदार कपकोट द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक, लोहारखेत द्वारा अपनी जाॅच आख्या दिनांक 16.12.2022 से अवगत कराया गया है कि दिनांक 15.12.2022 की रात्रि को करीब 10ः30 बजे ग्राम सलिंग उडियार, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र लोहारखेत तहसील कपकोट जिला बागेश्वर अन्तर्गत श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी प्रेम बल्लभ के दो मंजिला पत्थरछाये आवासीय भवन में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। घटना के वक्त सरस्वती देवी मकान के अन्दर सोई थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सरस्वती देवी उम्र 76 वर्ष को किसी प्रकार बचा लिया गया है। उक्त वृद्ध महिला के पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है। तथा घटना में सरस्वती देवी के कपड़े राशन बर्तन अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री जलकर नष्ट हो गये है। उक्त भवन के प्रथम तल में किराये में श्री वासुदेव पुत्र चिन्तामणी ग्राम सुमगढ की किराने बसाते आदि की दुकान थी जो अग्निकाण्ड में पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गयी है। श्रीमती सरस्वती देवी की क्षति की अनुमानित लागत करीब रू0 10 लाख (दस लाख मात्र) ऑकी जाती है। तथा श्री वासुदेव की दुकान की क्षति की अनुमानित लागत रू0 25 लाख (पच्चीस लाख मात्र) ऑकी जाती है। उक्त क्षति दैवीय आपदा मानक अन्तर्गत नहीं आती है। घटना में कोई जनहानि पशुहानि नहीं हुई है।