बागेश्वर:भागीरथी बचाओ अभियान के अंतर्गत 17जुलाई को श्री गोलू वन की स्थापना यहां होगी

ख़बर शेयर करें

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागीरथी बचाओ अभियान अंतगर्त विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी 17 जुलाई 2022 को श्री गोलू वन की स्थापना भागीरथी के उदगम क्षेत्र छ्तीना में की जायेगी एव आस- पास ग्रामीणों, पर्यावरण प्रेमयों, एन एस एस, एन सी सी, रेडक्रास् सोसाइटी, अपनी धरोहर सस्थां, सामाजिक संगठनो, समाज सेवियों,वन पंचयात्, वन विभाग के साथ पूरे उत्तराखंड में बृहद पौधरोपड़ किया जायेगा पौधों की व्यस्था देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा द्वारा की जायेगी जिसमें सहयोग हेतु श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय बागेश्वर को आवेदन दिया गया साथ ही वन महोत्सव की सुरुवात पर पूर्व आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री स्व ०श्री हीरा सिंह धपोला जी की पुण्य तिथि पर भागीरथी फलटीनिया में पौधरोपड़ कर उन्हें याद किया गया जहाँ पारिजात, लोकाट, बांज, फलयांट, कचनार् के पौधे रोपित किये एव बचाने का संकल्प लिया गया जिसमें मयंक चौबे, नवीन शाही, भानु तिवारी, प्रशांत सिंह, मनोज कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad