बागेश्वर: यहां “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत ANTF/SOG टीम द्वारा थाना काण्डा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 640 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें



बागेश्वर कांडा :पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।

       उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में  दिनांक: 15/12/2023 को SOG प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में SOG टीम द्वारा थाना काण्डा क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान कोटमन्या धरमघर मार्ग स्थित THE BEACON SCHOOL तिराहा से एक व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र किशन राम,  निवासी-बैशाली जखेडी गणाई गंगोली, थाना-बेरीनाग, जिला-पिथौरागढ़, उम्र- 32 वर्ष को चैक करने पर मो0सा0 नंबर-UK04K-3259 पर 640 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए पाया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर उक्त वाहन को सीज किया गया।

उक्त आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना काण्डा में FIR No25/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आरोपी का विवरण-:

मनोज कुमार पुत्र किशन राम, निवासी-बैशाली जखेडी गणाई गंगोली, थाना-बेरीनाग, जिला-पिथौरागढ़, उम्र- 32 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0।
  2. आरक्षी संतोष राठौर-ANTF/SOG
  3. भुवन बोरा SOG मीडिया सैल
    पुलिस कार्यालय
    बागेश्वर