बागेश्वर: राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग के किमी0 17 से 20 में डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान,विधायक पार्वती दास ने कहा…

ख़बर शेयर करें

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा बागेश्वर में राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर में बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग के किमी0 17 से 20 में डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिसमे मोटर मार्ग के 4 कि0मी0 में रुपए 230.61 लाख (2 करोड़ तीस लाख इकसठ हजार मात्र) से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

मोटर मार्ग के स्वीकृति पर विधायक पार्वती दास ने कहा कि पूर्व में किमी0 1 से 16 तक डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है, व शेष 4 किमी0 में डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृति कर दी गई है। मोटर मार्ग के पूर्ण रूप से डामरीकरण हो जाने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ व क्षेत्र में पर्यटन को बढ़वा मिलेगा।।

समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व बागेश्वर विधानसभा के विधायक कैबिनेट मंत्री स्व0 चंदन राम दास जी व विधयाक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad