बागेश्वर: 81 uk बटालियन ncc बागेश्वर प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से निपटने को लेकर दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

81 uk बटालियन ncc बागेश्वर के जवाहर नवोदय विद्यालय सीमा मैं संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर राजवीर राणा द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है यहां विगत में आई आपदा भूकंप, बाढ़ ,भूस्खलन, जंगलों की आग ने लोगों का काफी नुकसान किया है इस नुकसान को कम करने के लिए उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग का गठन किया गया है । दो प्रकार की होती प्राकृतिक और मानव जनित। हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक तो नहीं सकते लेकिन पूर्व तैयारी से विभिन्न, तंत्र अग्नि शमन, पुलिस, सामाजिक संगठनों ,आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी कैंडिडेट्स आदि के सहयोग से तथा उचित समन्वयन से हम आपदा के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं ताकि जान माल का न्यूनतम नुकसान हो। उन्होंने आपदा में पयुक्त होने वाले उपकरणों की जानकारी दी।


इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल वीके उप्रेती ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रभावी जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी, लेफ्टिनेंट मनमोहन सिंह रावत ,सेकंड ऑफिसर चेतन बोरा, सेकंड ऑफिसर दिगपाल सिंह मेहता, थर्ड ऑफिसर नेत्र सिंह, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ वीर बहादुर सोमइ ,सूबेदार चंचल सिंह ,नायब सूबेदार लछम राम, सीएचएम वी के शरन आदि लोग उपस्थित थे।