बागेश्वर: विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित05 जून, बागेश्वर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०ई ०का० बागेश्वर में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, विचार गोष्ठी से पूर्व एन०सी०सी० कैडेटों, एन०एस०एस० स्वंयसेवियों व विद्यालय में संचालित यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के छात्र-छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें राहुल कुमार कक्षा-12, आदित्य कुमार कक्षा-12 व हर्षित विश्वकर्मा कक्षा-12 ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी लोगो को आगे आना होगा। हमें पॉलिथीन के बजाए कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए तथा प्रत्येक को पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी निराई-गुड़ाई व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। आज पृथ्वी का तापमान लगातार बड रहा है। जंगल आग में स्वाहा हो रहें हैं। जैव विविधता को खतरा पैदा हो गया है जिससे हमारी भावी पीढ़ी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। इस अवसर पर 81 यू०के० बटालियन एन०सी०सी० के कमान अधिकारी कर्नल रविन्द्र भण्डारी के निर्देशन में कैडेटों व अन्य छात्रों के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें शामिल कैडेटों ने ‘कड़ी धूप में जलते पांव-पेड़ लगाओं मिलेगी छाव’, ‘वृक्षारोपण पुण्य महान-एक वृक्ष सौ पुत्र समान’ आदि प्रेरणास्पद नारे लगाकर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य / एन०सी०सी० अधिकारी मेजर दीप चन्द्र जोशी, सैकेण्ड ऑफिसर मनोज काण्डपाल, एन०एस०एस० कार्यकम अधिकारी संजय टम्टा, राजेश आगरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पी०पी० जोशी आदि लोग उपस्थित थे।