बागेश्वर: कपकोट विकासखंड डांगती के ग्रामीणों ने बीते दिनों बीमार व्यक्ति को डोली में बिठाकर मानसून के इस मौसम 7 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर पहुंचाया अस्पताल,देखें वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: 4जी 5जी के इस युग में जहां विकास के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं वहीं आज भी कई क्षेत्र एसे हैं जो आधारभूत सुविधाओं से कोषों दूर हैं आज हम बात कर रहे हैं कपकोट विकास खंड के लीती के डांगती गांव की यहां एक बीमार व्यक्ति को महिला व पुरुषों ने मिलकर डोली में उठा कर मुख्य सड़क तक करीब 7किलोमीटर का पैदल सफर वो भी इस मानसून काल में तय किया विकास के इस दौर में ये स्थिति वाकई कई सवाल खड़े करते हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के 47वर्षीय खड़क सिंह के पेट में अचानक असहनीय दर्द उठा उनके लिए पैदल चलना भी संभव न था ग्रामीणों ने उन्हें डोली में बैठाया और शामा अस्पताल दिखाने निकल पड़े खड़ी चढ़ाई में पुरुष हो या महिला डोली को कंधा दिया 7किलोमीटर पैदल डोली को लाने के बाद सड़क मार्ग में पहुंचे और वाहन के माध्यम से मरीज को स्वास्थ्य केंद्र शामा लाया गया जहां उनका उपचार चला ।वहीं डोली में मरीज को लाते विडियो भी सामने आया है जिसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्श्वान द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि क्षेत्र में सड़क मार्ग के अभाव के चलते लोगों की आवाजाही के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं शिक्षा जैसी तमाम परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है,वहीं दूसरी ओर सरकार गांव गांव तक सड़क व स्वास्थ्य पहुंचाने का दावा कर रही है।लेकिन वास्तविकता कुछ और ही देखने को मिल रही है।

वहीं क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि कपकोट क्षेत्र के हर गांव – गांव और तोक – तोक तक सड़क पहुंचाने का काम किया जाएगा,मूलभूत सुविधाओं को भी जल्द पूरा किया जायेगा

देखिए क्या बोले पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्श्वाण

Ad Ad