बागेश्वर:विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में शानदार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र जिसमे ब्रज,मेरठ,उत्तराखंड द्वारा क्षेत्रीय खेल बैडमिंटन,ताइक्वांडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा रज्जू भैय्या सभागार में आज सायं कालीन बेला में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है।ये खेल प्रतियोगिता 2 नवंबर तक चलेगी खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया,कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती बसंती देव,अध्यक्ष जिलापंचायत बागेश्वर, विशिष्ठ अतिथि इंद्र मोहन (विभाग प्रचारक अल्मोड़ा),जी ०एस ०सोन(मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर),सी०एल०वर्मा (जिला क्रीडा अधिकारी बागेश्वर),अर्जुन सिंह रावत(युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर),कैप्टन केशर सिंह मेहता(एशियन मेडल सिल्वर, सैफ गेम कांस्य पदक)एवं विद्यालय के अध्यक्ष उत्तम सिंह टाकुली,विद्यालय के प्रधानाचार्य ए० एस० तोपाल समेत गुरुजन अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के छात्रों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति भी पेश की ।

पेश हैं कुछ शानदार झलकियां:-

रंगारंग झलकियां
Ad Ad Ad Ad