बागेश्वर: इस बैठक में छात्रों की अनियमित उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करने के साथ अभिभावकों से अपने पाल्यों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया
विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आज अभिभावक अध्यापक समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अभिभावक और शिक्षकों तथा कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रों ने प्रतिभाग किया। बैठक में छात्रों की अनियमित उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गई तथा अभिभावकों से अपने पाल्यों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेन्द्र सिंह ने अभिभावकों तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, अपराध बढ़ रहे हैं। इन पर प्रभावी अंकुश जरूरी है उन्होंने महिला सशक्तिकरण हेतु बनाए कानूनों सहित विभिन्न कानूनी प्राविधानों की जानकारी दी। संविधान के तहत प्रदत्त मूल अधिकार बताते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु कर्तव्यों के पालन हेतु कहा ताकि हमारा देश प्रगति के शिखर पर पहुंच सके।
इस अवसर पर निरीक्षक टी.आर. बगरेठा तथा सब इंस्पेक्टर मीना रावत ने भी बाल श्रम, महिला तस्करी तथा साइबर क्राइम की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने अभिभावकों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उनका आह्वान किया कि वे विद्यालय के समस्त शिक्षकों से नियमित संपर्क पर रहें तथा अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति हेतु सजग रहें व उनकी विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर अपुण स्कूल अपुण प्रमाण कार्यक्रम के तहत 16-17 व18 तारीख को छात्रों द्वारा बनाए गए स्थाई निवास, जाति, पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर द्वारा छात्रों को वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा प्रवक्ता द्वारा किया गया