बागेश्वर:फायर सर्विस की तत्परता से नुमाइश खेत में यहां दुकान में लगी आग को समय रहते फैलने से रोका गया, बड़ी हानि होने से बची।

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 20.03.2023 को समय प्रातः 06.43 बजे डी0सी0आर0 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नुमाइश खेत मैदान के पास गली में दुकान में आग लगी है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी फायर स्टेशन बागेश्वर गोपाल सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची। पहुंचकर देखा तो मदन सिंह के मकान में मुजफ्फरनगर निवासी संजीव कुमार द्वारा उतरायणी मेला हेतु लगाई गई दुकान में आग लग जाने के कारण फर्स्ट फ्लोर तक फ़ैल गयी थी, जिसे उत्तरायणी मेले में तैनात सरयू बगड़ व नुमाइश मैदान की फायर यूनिट तथा fs. बागेश्वर की फायर यूनिटों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरयू नदी पर लगाये गये तोहातसु पम्प से 6 डिलीवरी होज पाइप लगाकर पंपिंग किया गया तथा अथक परिश्रम से मकान में रखे सामानों को हटाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

फायर सर्विस की संयुक्त टीम –
1-FSSO गोपाल सिंह रावत
2-LFM नवीन चन्द्र, गणेश चन्द्र,
3–चालक चन्द्र राम, चालक चन्द्र प्रकाश, चालक बलवंत सिंह, चालक पुष्कर सिंह, चालक जीवन काण्डपाल।
3-FM भारत सिंह, FMकेदार सिंह, FMआनंद सिंह, FMअंजुल पांडे , FMजितेन्द्र पाल, FMप्रकाश चन्द्र, FMरवि रजवार, FMरमेश चंद्र, FMनरेश जोशी ।