बागेश्वर:मौसम विभाग के अलर्ट के चलते फायर स्टेशन द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से नदी नालों के समीप न जाने को किया जागरूक 📢📢📢📢📢
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार फायर सर्विस बागेश्वर द्वारा *मौसम विभाग से मिली चेतावनी/रेड अलर्ट के मध्यनजर दिनांकः को नगर क्षेत्र में बिलौना , विकास भवन रोड ,नुमाइश खेत श्री बागनाथ मंदिर ,अस्पताल पुल, कठायत वाड़ा, सरयू पुल, गोमती पुल, आदि स्थानों में लोगों को अलर्ट किया गया स्थानीय जनता/नदियों के तट पर रहने वाले परिवार/आम लोगों को लाउड स्पीकर द्वारा जागरूक किया गया।* बढ़ती वर्षा मानसूनी सीजन में किसी भी नदी/नालो के नजदीक ना जाए और ना किसी को जाने दें किसी भी प्रकार की आपदा होने पर निम्न न0 पर सम्पर्क करें।
1.जिला आपदा कन्ट्रोल बागेश्वर – 9760136234 ।
2.पुलिस हेल्प लाईन न0 – 112 ।
3.पुलिस कन्ट्रोल रूम बागेश्वर – 9411112983 ।
नोट- समस्त सम्मानित जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें। यदि यात्रा करना आवश्यक है तो रोड मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें साथ ही आवागमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर करें।