बागेश्वर: विश्व कैंसर दिवस (4 फरवरी) जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

3 फरवरी, बागेश्वर। विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर कैंसर रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने, कैंसर रोग की रोकथाम, पहचान व उपचार को प्रोत्साहित करने हेतु विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ०का० बागेश्वर के छात्रों द्वारा विद्यालय से प्रारम्भ कर नगर के प्रमुख मार्गों में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रवाना होने से पूर्व छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु दर का प्रमुख कारण है। तम्बाकू का उपयोग, शराब का लम्बे समय तक सेवन, अस्वास्थ्यकर भोजन आदतें, शारीरिक व्यायाम की कमी और वायु प्रदूषण के सम्पर्क में रहना सभी कैंसर के जोखिम कारक हैं। फलों और सब्जियों से भरपूर पौष्टिक आहार, लाल मांस का कम सेवन, नियमित व्यायाम, तम्बाकू उत्पादों के सेवन से परहेज, शराब का न्यूनतम सेवन, पर्यावरण में हानिकारक रसायनों के सम्पर्क से बचना आदि द्वारा कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। 04 फरवरी, 2000 को विश्व कैंसर दिवस की शुरूआत पेरिस में आयोजित कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन से हुई। रैली में शामिल छात्रों ने “बीमारी नहीं महामारी है- कैंसर दुनिया पर भारी है”। तम्बाकू से नाता तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो”। “आओ देखें आज एक सपना-कैंसर मुक्त हो भारत अपना”। “बीड़ी सिगरेट को दूर भागाएं-देश को कैंसर से बचाएं” आदि प्रेरणास्पद नारे लगाये। इस अवसर पर बी०एड० प्रशिक्षु बीना रावत, कैलाश फर्तयाल, काजल, कविन्द्र प्रसाद, मनोज जोशी, निशा परिहार, पल्लवी उप्रेती, पूजा आर्या, दीपा आर्या, आरती, प्रियंका, रीना, तनुजा जोशी, कृष्णा खेतवाल, उर्मिला, प्रीती आदि लोग उपस्थित थे।