बागेश्वर:(गजब)2019 में कोविड के दौरान मुबई से वापस अपने गांव आयें इस युवा ने गौ-पालन को बनाया अपना रोजगार,95 लीटर दूध का उत्पादन
बागेश्वर काण्डा ग्राम दिगोली निवासी कुन्दन सिंह रावत, 2019 में कोविड के दौरान मुबई से वापस अपने गांव आयें, जहां उन्होंने गौ-पालन को अपना रोजगार बनाया, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2.88 लाख का ऋण बैंक प्राप्त हुआ। जिससे उन्होंने गायें खरीदकर स्वरोजगार प्रारंभ किया, आज उनके पास 21 गायें हैं, वे प्रतिदिन 90 से 95 लीटर दूध उत्पादन कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहें है।
उपजिलाधिकारी काण्डा मोनिका ने बुधवार को दिगोली निवासी कुन्दन सिंह रावत के गौशाला जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रावत ने बताया कि उनके द्वारा 90 से 95 लीटर दूध प्रतिदिन उत्पादन कर काण्डा बाजार में बेचा जाता है, जिससे उन्हें 25 से 30 हजार प्रतिमाह लाभ अर्जित हो रहा है। वह अपने परिवार का अच्छे से पालन-पोषण कर रहें हैं।