बागेश्वर: (आप भी दें बधाई) आनंदी अकादमी बागेश्वर के 11 विद्यार्थियों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में की सफलता हासिल
बागेश्वर: जिले में छात्र हर क्षेत्र में आय दिन बड़ी बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं ,अब आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित आनंदी अकादमी बागेश्वर के 11 विद्यार्थियों कृष्णा भौर्याल, दक्षेश कोरंगा,कृतिका बिष्ट, लक्ष्य राणा तन्मय नैलवाल, ध्रुव धामी, जलज तेजवान, दीपांशु भट्ट, विद्या देवली, वैभव मेहरा एवं युवराज ने सफलता हासिल की छात्रों की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों में बेहद ख़ुशी का माहौल बना हुआ है, और वाकई अगर देखा जाए तो यह सफलता बागेश्वर जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छी खबर है , इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह भाकुनी का कहना है कि हमारी इस कामयाबी में शिक्षा और विद्यालय के अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान है जो बच्चो को प्रत्येक परीक्षा के लिए तैयार करते है, हमारे विद्यालय की परीक्षा हेतु तैयारी और सफलता हेतु सभी बच्चों पर गर्व है, हमे पूरा यकीन है की भविष्य में भी इस प्रकार की किसी भी परीक्षाओं में विद्यालय द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जायेगा। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव पंत एवं चन्दन सिंह परिहार ने भी बच्चों के इस प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विद्यालय की उप प्रधानाचार्य नेहा परिहार, मिनाक्षी कांडपाल समेत विद्यालय के शिक्षकों योगिता नगरकोटी, किरन शाही, रजनी असवाल एवं पंकज जोशी ने भी सभी अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,वहीं विद्यालय के छात्रों की इस सफलता की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।